गढ़वाः लोकसभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है लगातार लोगों से जन संपर्क बनाए हुए है साथ ही साथ किए गए विकास कार्यों को लोगो तक पहुंचा रहे है।
इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र का दौरा किया साथ ही साथ लोकसभा पलामू स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजना किया।
इसी बीच बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हुए कहा कि इस पलामू संसदीय क्षेत्र के सभी के घरों तक जाएं और शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें।
पीएम मोदी जितना किसी ने काम नहीं किया
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार ने गरीबों, दलितों तथा पिछड़ों के लिए जितना विकास कार्य किया है आजादी से लेकर आज तक किसी प्रधानमंत्री ने आज तक इतना विकास कार्य नहीं किया।
चाहे वह शिक्षा की बात हो, सड़क की बात हो, बिजली की बात हो पलामू लोक सभा सहित पूरे देश में केंद्र की सरकार द्वारा चलाई गई योजना धरातल पर देखने को मिलेगा। यही कारण है की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोक प्रधानमंत्री की पहली पसंद के रूप में लोग पसंद करते है।