साहिबगंज: राजमहल पहाड़ के संरक्षण व संवर्धन हेतु व जिले में संचालित अवैध खनन व स्टोन क्रशर को बंद करने को लेकर एनजीटी में दायर याचिका में हलफनामा देकर ईडी ने जवाब दाखिल किया है।
हलफनामे में पंकज मिश्रा को अवैध खनन व परिवहन का किंगपिंन बताया गया है।
ईडी ने सड़कों, रेलवे और अंतर्देशीय मालवाहक जहाजों से चोरी खनिजों के अवैध परिवहन के संचालक के तौर पर राजेश यादव उर्फ दाहु यादव, सुनील यादव, बच्चु यादव के नाम का उल्लेख किया है। साथ ही इन सबको पंकज मिश्रा का सहयोगी चिह्नित किया है।