गया: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को बिहार के बोधगया पहुंचे। उपराष्ट्रपति आईआईएम बोधगया के दीक्षांत समारोह में शामिल होने गया पहुंचे थे। यहां वे सबसे पहले महाबोधि मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा की। उप राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह का उद्घाटन डीप प्रज्वलित कर किया।
यह भी पढ़ें- नवादा में गरजे सम्राट, कहा ‘PM की गारंटी, हर भ्रष्टाचारी को जेल जाना होगा’

आईआईएम बोधगया में आयोजित दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने एमबीए के 8वीं बैच के सफल छात्रों को डिग्री और मैडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज दुनिया भर की कंपनी युवाओं की तलाश कर रही है। आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। भारत ने अपनी सफलता के झंडे चाँद पर गाड़ दिया है। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने छात्रों को अपने करियर और संघर्ष के दिनों की बात भी बताई।
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos