Pakur- पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा के खेत में लगे गेंहू के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते वहां आग ने भयंकर रुप ले लिया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण एकजुट हुए और आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें-ईडी ऑफिस जाने से पहले अंबा चली गाना गाने…..
पराली में आग लगाने से हुई घटना
इस आगलगी की घटना में कई किसानो के खेत में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो गया है। किसानों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पास के गांव कानिझाड़ा के किसानों के द्वारा खेत में आग लगा दी जाती है।
ये भी पढ़ें-Lohardaga Breaking-सैलून में बाल कटवा रहे जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या
इस वर्ष भी कानिझाड़ा गांव के एक व्यक्ति ने अपने खेत से गेंहू काटकर पलारी में आग लगा दी। जिसके बाद आग की लपटें देखते ही देखते पूरे खेत में कुछ ही मिनटों में फैल गई, जिसके बाद किसान व आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया।