Dhanbad- धनबाद से कई दिनोंं से लापता नाबालिग युवती को आज पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने युवती को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया। बता दें कि युवती कुछ दिनों पहले जबरन विवाह के डर से अपने BF संग फरार हो गई थी जिसके बाद आज युवती को बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें-सद्दाम हुसैन खोलेगा जमीन घोटाले का राज !
लड़की को फिलहाल बालिका गृह में रखा गया है। लड़की एक अप्रैल से अपने घर से लापता थी। उसने धनसार थाना इलाके के एक युवक से गया में विवाह कर लेने की बात कही है। साथ ही उसने अपने परिवार के साथ जाने से भी इंकार कर दिया है।
परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में दर्ज कराया था मामला
इस मामले में लड़की के परिजनों ने उक्त युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। आरोपी युवक धनसार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस अब तक आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं गत छह अप्रैल को
नाबालिग लड़की के बैंकमोड़ थाना पहुंचने के बाद रात को ही उसे न्यायिक दंडाधिकारी के पास ले जाया गया।
ये भी पढ़ें-BCCL को करोड़ो का चूना, गोल्डन की कट रही चांदी…….
उसके बाद 164 का बयान दर्ज कराया गया। बाद में सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी के निर्देश पर लड़की की काउंसेलिंग की जा रही है। वही उत्तम मुखर्जी ने बताया कि बच्ची की काउंसलिंग जारी है अगर परिवार के लोग उसे अपने घर ले जाकर उसके साथ किसी तरह का टॉर्चर नहीं करेंगे तो उसे परिवार के साथ भेजा जाएगा अन्यथा फिलहाल बालिका गृह में ही रखा जाएगा।