सरयू ने फोड़ा बम !……

सरयू ने फोड़ा बम !......

रांचीः सरयू राय ने भाजपा के धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ दो खुलासे किए हैं। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ढुल्लू महतो के पुत्र प्रशांत कुमार के नाम पर 2.06 करोड़ में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर तीन जमीन खरीदे गए हैं। इसको लेकर सरयू राय ने दस्तावेज भी प्रस्तुत किया है।

भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं अन्य राष्ट्रीय/राज्य नेताओं को उनके धनबाद से घोषित प्रत्याशी के बारे में अपने अद्यतन ज्ञानकोश से कतिपय जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं। ये जानकारियां धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी के उस समय के 20 वर्ष के उम्र वाले सुपुत्र प्रशांत कुमार के नाम पर वर्ष 2022 में 2.06 करोड़ के सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खरीदे गये तीन भूखंडों के बारे में है।

इन भूखंडों की रजिस्ट्री के दस्तावेज की प्रति मेरे पास उपलब्ध हैं। इस सूचना में मैं इन भूखंडों का म्यूटेशन करने के लिए वहां के अंचलाधिकारी कार्यालय में की जा रही कार्रवाई के बारे में आधिकारिक दस्तावेज सार्वजनिक कर रहा हूं। इन दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न हैं। तीन अलग-अलग की गई रजिस्ट्रियों के अनुसार, खरीदे गये भूखंडों का क्षेत्रफल करीब 80 डिसमील है। ये भूखंड धनबाद के नवाडीह में स्थित हैं।

 

Share with family and friends: