MADHEPURA में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

MADHEPURA

मधेपुरा: मधेपुरा में एक अनियंत्रित हाइवा ने एक बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के पीएस कॉलेज के समीप की है। मृतक की पहचान मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-09 फरीदाबाद मोहल्ला निवासी मो एनुल के बेटे मो समीर के रूप में की गई। वहीं बाइक के पीछे बैठे एक अन्य घायल युवक की पहचान मो जेनुल के बेटे मो गोलू के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें- तेजस्वी के मछली खाने पर भाजपा ने किया हमला तो ‘RJD ने कहा दे रहे भाईचारा का संदेश’

बताया गया कि मो समीर अपने दोस्त मो गोलू के साथ बाजार गया था। इसी क्रम में पीएस कॉलेज के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने उसे रौंद दिया। जिससे बाइक चला रहे मो समीर गंभीर रूप से घायल गए। पीछे बैठे मो गोलू बाइक से दूर फेंका गया इस कारण वह बच गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- संजय का नीतीश से आग्रह, कहा- चुनाव प्रचार में नहीं लिया गया है बड़ा फैसला

घटना से आक्रोशित लोगों ने पुरानी बाजार में रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची मधेपुरा सदर थाने की पुलिस लोगों को समझा कर तुरंत जाम हटवा दिया। मृतक के पिता मो एनुल ठेला चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मो समीर चार भाई में दूसरे नंबर पर था। वह एक गैरेज में बाइक मैकेनिक का काम करता था जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता था। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MADHEPURA

MADHEPURA
MADHEPURA
MADHEPURA
MADHEPURA

Share with family and friends: