NDA और महागठबंधन के उम्मीदवारों ने ईद की दी बधाई

जहानाबाद : 30 दिनों के रोजा के बाद आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। जहानाबाद पूरे राज्य में आज गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहार को लेकर मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज अता करने के लिए नमाजियों की भीड़ लगी हुई है।

शहर के पटना गया राष्ट्रीय मार्ग स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अता किया और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दिया। इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव होने वाला है और ऐसे में कई संभावित प्रत्याशी ईदगाह के समीप पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ गले मिलकर त्योहार की बधाई दिया।

वहीं ईद पर्व को लेकर चौक-चौराहों के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन के द्वारा विशेष सतर्कता रखी जा रही है और पुलिस बल और दंड अधिकारी को तैनात किया गया है। एनडीए के प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी एवं महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव मुसलमान भाइयों से मिलकर ईद की बधाई दे रहे हैं। यह त्योहार भाईचारा और एकता का प्रतीक है हिंदू मुस्लिम, बूढ़े और बच्चे एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के चलते इस पर्व का महत्व और भी काफी बढ़ गया है जनप्रतिनिधि की भागीदारी इसमें बढ़ी हुई है।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव की तैयारी जुटा प्रशासन, मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img