Begusarai : बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 50000 का इनामी कुख्यात मोहम्मद नियाज को पुलिस एवं एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहम्मद नियाज पर हथियार के पर लूट, हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- नवादा में नीतीश को लगा झटका, कद्दावर दलित नेता ने छोड़ा JDU, कहा…
मामले में चेरियाबरियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेरियाबरियारपुर थाना की पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में कुम्भी दुर्गा स्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुख्यात नागमणि गैंग का सक्रिय सदस्य था जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। उसके ऊपर बिहार पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
यह भी पढ़ें- टिकट कटने के बाद भी बक्सर से अश्विनी चौबे ठोक रहे दावा, वायरल वीडियो में कह रहे ‘BUXAR में मैं ही रहूंगा’
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के ऊपर चोरी, लूट, हत्या, रंगदारी समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे और लंबे समय से वह फरार चल रहा था।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos