चाईबासा. आदिवासी उरांव सरहुल पूजा समिति के शोभायात्रा कार्यक्रम में सांसद गीता कोड़ा शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने सरहुल कमेटी एवं जनजातीय समुदाय को सरहुल की बधाई दी।
चाईबासा में सरहुल पूजा में शामिल हुईं सांसद गीता कोड़ा
सांसद गीता कोड़ा ने सरहुल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरहुल मूल रूप से प्रकृति की पूजा है, जनजातीय समुदाय का प्रमुख पर्व है। यह नई फसल कटाई से संबंधित है और ऋतुराज बसंत के स्वागत का प्रतीक है। इस दौरान सांसद शोभा यात्रा में परंपरागत रूप से होने वाले नृत्य में भी शामिल हुई।
Highlights

