सुपौल: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की राजनीतिक जगत में हर दिन कुछ न कुछ हलचल हो रही है। सभी दलों के नेता दल भी बदल रहे हैं तो कुछ बागी होकर निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में सुपौल से बड़ी खबर है जहां राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महसचिव ने अब पार्टी से बगावत कर दी है। रालोमो के राष्ट्रीय महसचिव एवं पूर्व आईआरएस वैद्यनाथ मेहता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- राजधानी पटना में दिनदहाड़े लूट
वैद्यनाथ मेहता के चुनावी मैदान में निर्दलीय कूदने से लोकसभा क्षेत्र के राजनीति में हलचल होने लगी है। उनका निर्दलीय मैदान में उतरना एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन के लिए चिंता का विषय है। सुपौल के सिमराही बाजार में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला और कहा कि एनडीए और इंडी गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने उनके साथ बड़ी साजिश की है। सर्वे में सबसे आगे रहने के बाद भी बैद्यनाथ मेहता को टिकट नहीं दिया गया। इसलिए जनता और किसान की खुशहाली के लिए 19 अप्रैल को निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे।
सुपौल से इमरान खान की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
SUPAUL
SUPAUL
SUPAUL
Highlights


