नालंदा : उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया। साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो गया। इस मौके सूर्यनगरी बडगांव, औंगरी धाम, बाबा मणिराम अखाड़ा, सोहसराय सूर्य मंदिर और मोरा तालाब समेत जिले के विभिन्न घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा। लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर घर व समाज की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा ।
अर्घ्य प्रदान करने के लिए अहले सुबह से ही लोग माथे पर दऊरा लेकर छठ गीत गाते हुए घाट पहुंचे। किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा बैरकेटिंग के साथ साथ आपात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई थी। साथ ही मोटर बोट से घूम-घूमकर नजर रखी जा रही थी।
यह भी पढ़े : उगते हुए भागवान भास्कर के अर्ध्य के साथ चैती छठ संपन्न
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
आशीष कुमार की रिपोर्ट