रांची: हेमंत सोरेन की जमानज याचिका पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई है। इस मामले में ईडी की विशेष अदालत ने एक हफ्ते का समय दिया है। एक हफ्ते के अंदर ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।
मामले की अगली सुनवाई अब 23 अप्रैल को निर्धारित की गई है। बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने जमानत की गुहार लगाते हुए सोमवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दाखिल की है।
हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अब 23 अप्रैल को सुनवाई होगी। दरअसल, मंगलवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से एक हफ्ते का समय मांगा। ऐसे में कोर्ट ने ईडी को समय दे दिया है। अब एक हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करना होगा।
हेमंत सोरेन की जमानत
Highlights