औरंगाबाद: औरंगाबाद में पुलिस ने एम्बुलेंस के चाक की पिटाई कर दी जिससे एम्बुलेंसकर्मियों में आक्रोश है। मामले में बताया गया कि 15 अप्रैल की सुबह छठ के दौरान कुष्ठ निवारण तालाब के समीप एक श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने पीएचसी में इलाज के लिए भेजा। तबियत में सुधार होने के बाद एम्बुलेंस से उसे घर भेजा जा रहा था इसी दौरान एम्बुलेंस जब थाना मोड़ के पास पहुंची तो पुलिस ने एम्बुलेंस को रोका और चालक से कुछ पूछा।
मामले में एम्बुलेंस के चालक ने बताया कि पुलिस के द्वारा पूछने पर जब हमने जवाब दिया कि मरीज को छोड़ने जा रहे हैं इसी बात पर पुलिसकर्मी ने पिटाई शुरू कर दी। चालक की पिटाई का विरोध एम्बुलेंस में सवार अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने किया तो पुलिस ने उसकी भी पिटाई कर दी। स्वास्थ्यकर्मियों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है साथ ही चेतावनी दी कि अगर मामला को दबाने की कोशिश की गई तो स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन करेंगे।
AURANGABAD से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- NALANDA में मां ने डांटा तो छात्रा ने लगा ली फांसी
AURANGABAD
AURANGABAD
AURANGABAD