खगड़िया में NDA प्रयाशी ने दाखिल किया नामांकन, कहा ‘करूंगा चौमुखी विकास’

NDA

खगड़िया: खगड़िया से एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जदयू, लोजपा और भाजपा के जिलाध्यक्ष मौजूद थे। नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ समर्थकों की भारी भीड़ भी जयकारे लगाते हुए साथ चल रही थी। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा कि खगड़िया मेरे लिए नया नहीं है और न ही हम यहां के लिए बाहरी हैं।

यहां विकास की असीम संभावनाएं हैं और हम खगड़िया का चौमुखी विकास करेंगे। खगड़िया से मेरा पुराना लगाव है और हम यहां राजनैतिक और व्यावसयिक कारणों से आते रहे हैं। हमें खगड़िया की जनता से उम्मीद है कि अपना आशीर्वाद जरूर देगी और बदले में मैं खगड़िया का चौमुखी विकास करूंगा। इस दौरान राजेश वर्मा ने विपक्ष पर भी हमले किये और कहा कि उनकी मंशा ठीक नहीं है।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- AURANGABAD में एम्बुलेंस चालक ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, कहा ‘कार्रवाई हो अन्यथा…’

NDA

NDA

Share with family and friends: