Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

JDU-BJP पर हमलावर रहे तेजस्वी, कहा ‘लालटेन से नहीं तो क्या फूल से मोबाइल होगा चार्ज?’

पटना: लोकसभा चुनाव प्रचार के कर पटना लौटने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि चिंता न करें, लालू यादव जल्दी ही जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की बात खुलेआम कर रहे हैं। मोदीजी गरीबी और रोजगार पर कुछ क्यों नहीं बोलते। मोदीजी जवाब दें स्मार्ट सिटी का क्या हुआ है? केवल हिन्दू मुसलमान की बात करते हैं।

भाजपा बस युवाओं के बीच तलवार बांटती है जबकि हम कलम देने की बात करते हैं। आप दस वर्षों से प्रधानमंत्री हैं, आपने देश के लिए क्या किया इस पर जनता आपसे सवाल करेगी। मोदी जी ने दो करोड़ नौकरी, 15 लाख रूपये के बारे में कहे थे क्या हुआ? उन्होंने बिहार का मजाक बना कर रखा है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के बयान की लालटेन से मोबाइल चार्ज नहीं होगा पर पलटवार करते हुए कहा कि भला इन बातों से नहीं होगा, भला होगा काम की बात करने से। लालटेन से मोबाइल चार्ज करने की बात करते हैं तो क्या कीचड़ में खिलने वाले फूल से मोबाइल चार्ज होगा?

वहीं तेजस्वी ने लालू यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार में चुनाव प्रचार के जदयू के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि सब लालू के नेतृत्व में ही हो रहा है। वे बिहार के गार्जियन हैं इसलिए चुनाव प्रचार में नहीं जाते हैं लेकिन जल्दी ही लालू जी चुनाव प्रचार में निकलेंगे। तेजस्वी ने सवाल करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पीएम के कार्यक्रम में क्यों नहीं गए। बिहार में आज प्रधानमंत्री का दो कार्यक्रम था लेकिन एक में भी मुख्यमंत्री नहीं गए, नीतीश जी जवाब दें कि क्यों नहीं गए।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- MODI सिर्फ झूठ की गारंटी देते हैं -विनय कुशवाहा

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JDU-BJP

JDU-BJP
JDU-BJP
JDU-BJP

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe