पटना: कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पटना लौट गए हैं। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन को जनता के अपार समर्थन मिलने का दावा किया और कहा कि कल की रैली में भीषण गर्मी के बावजूद लाखों लोग आये इससे साफ होता है कि हमें अच्छा समर्थन मिल रहा है जनता का।
इस दौरान उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी ही कांग्रेस के उम्मीदवारों का नाम भी घोषित कर दी जाएगी। वहीं उन्होंने एनडीए गठबंधन की बुरी तरह से हारने की भी बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर बयान के बारे में अखिलेश सिंह ने कहा कि एक प्रधानमंत्री इससे और घटिया बात क्या कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की भाषा अमर्यादित है और उनकी भाषा दर्शाता है कि वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- PM के पास नहीं है कोई मुद्दा तो कर रहे हैं कम्युनल बातें, जनता को चाहिए… – तेजस्वी यादव
CONGRESS CONGRESS CONGRESS
Highlights

