पटना: सिटी क्षेत्र के ख्वाजा कला थाना अंतर्गत उस समय अफरा-तफरी मच गई. मोटरसाइकिल सवार प्रमोद कुमार दास को अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया. मामला कला थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ नाथ कोल्ड स्टोरेज के पास की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रमोद दास की शादी हो चुकी है, लेकिन दूसरी महिला के साथ भी उसका चक्कर चल रहा था. मृतक प्रमोद के भाई ने बताया कि गर्लफ्रेंड के द्वारा हत्या करवाई गई है. प्रमोद को 6 गोलियां लगी है. वहीं पटना सिटी के एसपी अमित शरण ने बताया कि प्रेम प्रसंग मामलों की जांच की जा रही है. अब देखना है कि प्रशासन के द्वारा कब तक इस मामले का निष्पादन किया जाता है.
रिपोर्ट- उमेश चौबे