पटना : राबड़ी आवास से लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए निकलने के बाद विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दे दिया है। तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण के चुनाव के बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि दूसरे चरण के बाद पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेता हताशा में है। आप देख रहे हैं कि 400 का नारा वाला मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूल चुके हैं। पहले फेज में तो यह पूरी तरह फ्लॉप हो गया, दूसरे फेज में पर्दे पर चढ़ा ही नहीं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्दे की बात नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री बात करते हैं हिंदू, मुस्लिम, मंदिर और मस्जिद की। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आरक्षण हटाने की बात जो वह कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन के आरक्षण काटकर किसी दूसरे विशेष वर्ग के लोगों को देंगे। आज तक कोई किसी को आरक्षण काट कर दिया है। यह मुद्दे की बात नहीं करके सिर्फ मुद्दे को भटकाएंगे।
दूसरे चरण के चुनाव के बाद पूरा भाजपा डिप्रेशन में है
पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान देते हुए कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के बाद पूरा भाजपा डिप्रेशन में है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश की जनता कह रही है कि मोदी जी मुद्दे की बात नहीं करते हैं आज देश का विकास उनके कारण रुका हुआ है। मोदी के कारण विकास रुका हुआ है नौकरी नहीं मिल रही है। बेरोजगारी लगातार बढ़ते जा रहा है। जनता नरेंद्र मोदी से निजात चाहती है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी का प्रथम चरण में ही फिल्म सुपर फ्लॉप हो गया। तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा कि पूरी बीजेपी डिप्रेशन में है।
यह भी पढ़े : ‘तेजस्वी के पास कोई काम नहीं, एक्स पर लिखना है अनाप-शनाप’
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट