Breaking – रामटहल चौधरी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा…….

रांचीः झारखंड पॉलिटिक्स से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद रामटहल चौधरी ने कहा कि जिस उद्देश्य से कांग्रेस में गए थे वो पूरा नहीं हुआ।

आगे उन्होंने कहा कि पार्टी जॉइन करवाने के बाद लंबे समय तक लटकाए रखा। उसके बाद लंबे समय तक इसकी घोषणा नहीं की। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद रामटहल चौधरी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में भेड़-बकरी की तरह टिकट बांटा जा रहा है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पूर्व सांसद चौधरी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था। इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस से लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने और सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय के टिकट मिलने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ी है। अब आशंका जताई जा रही है कि जा रही है कि अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं।

रामटहल चौधरी

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img