पटना : लोकसभा चुनाव चरम पर है। दो चरण के चुनाव हो चुके हैं। तीसरे चरण का चुनाव सात मई को होना है। इस बीच बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी छह जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी सीवान, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल और मधेपुरा में चुनाव प्रचार करेंगे। सीवान के गांधी मैदान और परती मैदान जनसभा करेंगे। मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम और मुजफ्फरपुर क्लब में रैली करेंगे। वहीं सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डा मैदान और रहिका खेल मैदान में चुनाव करेंगे। मधुबनी के जनता उच्च विद्यालय मैदान में जनसभा करेंगे। मधेपुरा के चौसा और सुपौल के जनता उच्च विद्यालय मोहासिमर में जनसभा होगी।
यह भी पढ़े : बहन रोहिणी आचार्य के नामांकन में भाग लेने के लिए निकले तेजस्वी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट