पटना : गुरुदेव पैरामेडिकल कॉलेज (पटना), गुरुदेव कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग – पैरामेडिकल साइंस (वैशाली), और एमएसजे कॉलेज प्रोफेशनल एजुकेशन (पटना) गुरुदेव एजुकेशनल ट्रस्ट पटना द्वारा संस्थापित संस्थान है। इन सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल एवं व्याख्याताओं ने पैरामेडिकल कोर्स (बीओसीटी, बीएमएलटी, बीओटीटी, बीआरआईटी, बीएचएम, बीपीटी) एवं नर्सिंग कोर्स (एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग) के बारे में मीडिया तथा छात्रों के बीच में जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि यह सभी कोर्स मेडिकल साइंस एवं हेल्थ सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कोर्स है। 12वीं करने के बाद ये सभी कोर्स जॉब ओरिएंटेड कोर्स है जिनके करने से एक अच्छे करियर की गारंटी मिलती है। हमारे कॉलेज में इन सभी कोर्सेज के लिए सुव्यवस्थित लैब, क्लास रूम, हॉस्टल एवं अन्य प्रकार की सुविधाएं छात्रों को दी जाती है और बाहरी मरीजों के लिए इलाज की सुविधा भी कॉलेज में दी जाती है।
साथ-ही-साथ संस्था के संस्थापक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार पांडेय एवं अन्य ट्रस्टियों ने कहा की छात्र हित के लिए हर साल छात्रवृत्ति की सुविधा छात्रों को दी जाती है। नामांकन से पूर्व छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन संस्थान के द्वारा कराया जाता है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

