मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 अब आखिरी स्टेज में प्रवेश कर गया है। साथ ही अब आईपीएल में बहुत जल्द ही उलटफेर देखने को मिलेगा। इस बार के आईपीएल में रनों के साथ छक्कों की बरसात हो रही है। कल यानी शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल-17 सीजन का 51वां मैच खेला गया। कल के मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। टीमों का अपने ही घर में हारने का सिलसिला जारी है। कल शुरू में लड़खड़ाने के बाद बीच के ओवर में संभलते हुए केकेआर ने मुंबई के सामने अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन मुंबई टीम की भी वहीं हाल हुआ। मुंबई की टीम अपने ही घर में कोलकाता से हार गई। जीत के साथ कोलकाता की टीम ग्रुप स्टेज में 14 अंकों के साथ नंबर-2 पर काबिज है। जबकि मुंबई आठवीं हार के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर काबिज है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही उसके पांच बल्लेबाज 57 रन पर आउट हो गए। मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (70 रन, 52 गेंद, छह चौके, तीन छक्के) और मनीष पांडे (42 रन, 31 गेंद, दो चौके, दो छक्के) की साझेदारी के बदौलत टीम निर्धारित 20 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई की तरफ से स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (18/3) और नुवान तुषारा (42/3) ने अच्छी गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की भी शुरुआत बेहद ही खराब रही टीम ने 71 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। टीम को किसी भी तरह 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (56 रन, 35 गेंद, छह चौके, दो छक्के) और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (24 रन, 20 गेंद, एक चौके, एक छक्के) ने टीम को किसी भी तरह बड़ी हार से बचा लिया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में केवल 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और कोलकता ने यह मैच 24 रन से जीतकर कुल सातवीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (33/4), वरुण चक्रवर्ती (22/2), सुनील नरेन (22/2) और आंद्रे रसेल (30/2) ने शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलायी। टीम को संभालते हुए अर्धशतकीय पारी के लिए वेंकटेश अय्यर को ‘मैन ऑफ द मैच दिया’ गया।
यह भी पढ़े : IPL-2024 : रोमांचक मैच में राजस्थान पर भारी रहा हैदराबाद
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
