मधेपुरा में 21 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, कर ली गई है पुख्ता सुरक्षा

मधेपुरा: मधेपुरा में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की सुरक्षा में ईवीएम और मतदानकर्मियों को भेजा गया है। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में मधेपुरा का तीन विधानसभा और सहरसा का तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल है।

लोकसभा क्षेत्र में कुल 2045 मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां 21 लाख 11 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मधेपुरा में कुल 10 लाख 74 हजार 243 पुरुष और 9 लाख 96 हजार 852 महिला मतदाता हैं जबकि 50 मतदाता थर्ड जेंडर हैं। मधेपुरा में इस बार 27 हजार 805 नए मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बूथों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है ताकि निष्पक्ष और भय मुक्त माहोल में मतदाता अपना अपना मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निर्देशन में डीडीसी ने प्रेसवार्ता की और बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूर्ण है। 7 मई को 7 बजे से ही निर्धारित सभी बूथों पर मतदान प्रारंभ होगी। जहां भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। जिससे निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न हो सके।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- भारत गौरव TRAIN गुजरेगी बिहार के इन स्टेशनों से

21

21

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img