BOLLYWOOD : अनन्या- आदित्य का हो गया पैच अप ?

BOLLYWOOD के नए कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की रिलेशनसिप को अभी कुछ ही दिन हुए थे और इसी बीच उनकी ब्रेकअप की भी खबरे सामने आने लगी. लेकिन कपल ने एक बार फिर अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया. दोनों एक्टरों की तस्वीरें एक साथ फिर वायरल हो रही है.

बता दें अनन्या और आदित्य सनग्लासेस के एड के लिए एक साथ काम कर रहे हैं. सनग्लास कंपनी ने एख वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दोनों ने मैचिंग पर्पल कलर की आउटफिट पहना है. और साथ ही दोनों ने सनग्लास भी पहना हुआ है. दोनों इस लुक में काफी लुक नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों सनग्लास पहले मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

 

Share with family and friends: