रांची. रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है जिला प्रशासन की निगरानी तेज होती जा रही है. जिला के एंट्री प्वाइंट पर दूसरे राज्यों और जिलों से आनेवाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसी के तहत शनिवार की रात में मोरहाबादी, हरमू, लोधमा, पिठोरिया, चंदवे और तुपुदाना स्थित विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर रजिस्टर में दर्ज इन और आउट विवरणों की जांच की गयी. व्यय प्रेक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में गाडियों की भी जांच की गयी.
उन्होंने सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को सख्ती और सावधानी के साथ गाडियों की जांच करने का निर्देश दिया. इसके बाद राजकीय अतिथिशाला में रांची और खिजरी के सहायक व्यय पर्यवेक्षक के साथ बैठक भी की गयी. इसमें सतर्कता पूर्वक सभी वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया गया.