पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। कल यानी 12 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर पहली बार कोई प्रधानमंत्री पटना में रोड शो किया था। रोड शो में पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पटना साहिब से एनडीए के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। पीएम कल रात में राजभवन में रात्रि विश्राम किया था। आज सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी राजभवन के पॉर्क में मॉर्निंग वॉक किया। इसके बाद पटना सिटी स्थित पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा के लिए रवाना हुए और गुरुद्वार में माथा टेका। गुरुद्वार में पीएम मोदी खाना और रोटी बनाते दिखे गए।
पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और 10वें गुरु गोविंद सिंह के गुरुद्वार में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्हें गुरु साहब का स्वरूप भी भेंट किया गया। वहीं काफी संख्या में भाजपा के लोगों और समर्थन वहां पर मौजूद रहे। गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद वहां से सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए निकल गए। वहीं गुरुद्वार में पीएम के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी थी। गुरुद्वारा के अंदर किसी दूसरे लोग को जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। वहीं स्थानीय लोग भी काफी दूर से ही नरेंद्र मोदी का अभिनंदन स्वीकार किया और उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़े : Breaking : PM कल मेगा रोड शो करने के बाद आज 3 चुनावी जनसभा में भरेंगे हुंकार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह और उमेश चौबे की रिपोर्ट