MUNGER में मतदान केंद्र के बाहर लोगों ने किया हंगामा और पथराव

MUNGER

मुंगेर: मुंगेर में मतदान के बीच लोगों ने जम कर हंगामा किया और मतदान केंद्र पर पथराव किया। हंगामा और पथराव के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। घटना मुंगेर के रामदेव सिंह कॉलेज स्थित बूथ संख्या 151 की है। बताया जा रहा कि बूथ के बीएलओ की किसी मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगा दी गई जिसके कारण लोगों को मतदान की पर्ची नहीं मिल सकी।

मतदान की पर्ची नहीं मिलने के कारण मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी लाइन लग गई। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर मतदाताओं को पर्ची देना शुरू किया लेकिन वहां भी काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान सुरक्षाबलों की उड़नदस्ता टीम ने भीड़ को हटाने की कोशिश की और भीड़ हटाने के दौरान सुरक्षा बल ने हल्का बल प्रयोग भी किया। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया कर पथराव भी की।

घटना की सूचना पर वरीय पदाधिकारी मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सूचना मिल रही है कि पथराव में एक पुलिसकर्मी को चोट भी लगी है। वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।

मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

गया कोडरमा रेलखंड पर टूटा TRAIN के इंजन का पेंटो, आवागमन बाधित

MUNGER MUNGER MUNGER

MUNGER

Share with family and friends: