अररिया: भारत स्काउट एंड गाइड ने अररिया के फारबिसगंज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में स्काउट एंड गाइड के दर्जनों बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने एक से एक करतब भी दिखाए।
आपदा के दौरान खुद को सुरक्षित करने के गुर भी समारोह में बताये गए। सम्मान समारोह में मुख्य पार्षद बीना देवी, प्रधानाचार्य तेजबहादुर सिंह, स्काउट गाईड के कुमार ठाकुर, बैजनाथ साह, दिव्यप्रकाश यादवेंदु, राशिद जुनैद समेत स्काउट गाईड के कैडेट्स शामिल हुए।
अररिया से अमित कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
NITISH-MODI पर मुकेश सहनी का तंज, कहा…
SCOUTS AND GUIDES
SCOUTS AND GUIDES
Highlights