koderma Loksabha सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के विनोद सिंह ने गिरिडीह में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया उन्होंने कहा कि एनडीए संविधान और अंबेडकर के सपनों को खत्म करने में तुली हुई है. आज उनके लिए 400 पार का नारा है देश के संविधान को खत्म करने के लिए.
जो आप मेहनत मजदूरी करने वालों की मनरेगा की मजदूरी 400 रुपए पार हो ये उनकी एजेंडे में नहीं है.पिछले 10 सालों में लूट का झूठ का धोखे का सपना दिखा रहे हैं. हालात बदलने आए लेकिन सिर्फ नाम बदल रहे हैं.
झारखंड की लोकप्रिय सरकार 50 साल से ऊपर के तमाम महिलाओं को बुजुर्गों को पेंशन दे रही है 1 हजार रुपया. एनडीए के एजेंडे में सिर्फ लूट,झूठ और धोखा है.
वो सपना दिखा रहे थे हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में चढ़ाएंगे लेकिन उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन तक की सुविधा नहीं की.

