Breaking: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा

Desk. बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है। पांचवें चरण के मतदान के बीच छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें 18 लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घटना कबीरधाम जिले की है। इस पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने दुख प्रकट किया है।

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा

छत्तीसगढ़ सीएम ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा, ‘कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं।’

सीएम ने आगे लिखा, ‘ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

Share with family and friends: