Desk. खबर गुजरात से है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ISIS के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गुजरात एटीएस ने की है। इस दौरान एटीएस की टीम ने आतंकवादियों के पास से पाकिस्तान निर्मित हथियार भी जब्त कियाा है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी एक बड़ी साजिश के साथ भारत आए थे। लेकिन एटीएस की टीम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार आतंकी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़े आतंकियों को बड़ा टास्क दिया गया था। इन आतंकियों को यहूदियों के प्रमुख स्थलों पर हमले करने और बीजेपी, आरएसएस के साथ हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग का टास्क दिया गया था। चारों आतंकी श्रीलंकाई नागरिक हैं। ये चारों श्रीलंका से पहले चेन्नई पहुंचे थे और इसके बाद चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचने के बाद चारों आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे। अहमदाबाद से इन्हें टार्गेट लोकेशन पर पहुंचना था। इन्हें यहां हथियार मिलने वाले थे। उससे पहले ही गुजरात एटीएस ने सबको गिरफ्तार कर लिया और पाकिस्तान निर्मित हथियार भी जब्त कर लिया।
Highlights