Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

भाजपा नेता पर दिनदहाड़े गोलीबारी, बबलू यादव गंभीर रूप से घायल, हिरासत में 3 आरोपी

भागलपुर : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि बबलू यादव अपने घर की छत पर टहल रहे थे। तभी सुर्खिकल निवासी सूरज तांती अपने साथियों के साथ हथियार लेकर वहां पहुंचा और उन पर दो राउंड फायरिंग कर दिया। गोली लगने से भाजपा नेता बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है घटना...

Dhanbad: कुड़मी समाज का फिर से शुरू होगा आंदोलन, 2 नवंबर से महारैली की शुरुआत

Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की। समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को धनबाद में महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मंटू महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को सभा और रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों में कुड़मी जनजाति समाज के लोग जुटेंगे।Dhanbad: 2 नवंबर से कुड़मी समाज की महारैली की शुरुआत रैली झारखंड के सभी...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर कराएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने आज बड़ी बात कह दी है। इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी योजनाओं पर बात की। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया। अब हम जीत के बाद यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।तेज प्रताप ने लालटेन युग के अंत...

जात की बजाय जमात के साथ दिखाई दे रहा है क्षत्रिय समाज

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

रोहतास : काराकाट लोकसभा क्षेत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के खिलाफ अब उनके क्षत्रिय समाज के लोग हीं दूर होते जा रहे हैं। काराकाट का क्षत्रिय समाज अब जात की बजाय जमात के साथ दिखाई दे रहा है। जिससे काराकाट लोक सभा क्षेत्र में एनडीए और महागठबंधन में ही सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। नोखा गढ़ में राजपूत समाज से आने वाले लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने पवन सिंह को साफ इनकार कर दिया तथा कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सभी को अधिकार है।

गोल 12 22Scope News

हर वर्ग और समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख रहे हैं। पहले भी क्षत्रिय समाज ने एनडीए को वोट किया और आगे भी करेगा।

स्थानीय इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी की नियत व नीति दोनों स्पष्ट है और इस बार एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगी। लोगों का साफ कहना है कि प्रत्याशी कोई भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता सभी लोग सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट करेंगे। वहीं कई स्थानीय लोगों ने कहा कि देश को एक मजबूत सरकार चाहिए और इसके लिए नरेंद्र मोदी को वोट करेंगे। वहीं पवन सिंह के सवाल पर लोगों का कहना है कि पवन सिंह सिर्फ राजपूत समाज के वोट से जीतने वाले नहीं हैं इसलिए लोग एनडीए के साथ हीं जाएंगे।

किसी जाति विशेष या कलाकार के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता सभी लोग विकास के नाम पर एनडीए को वोट करेंगे। राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि साजिश के तहत पवन सिंह को काराकाट से चुनाव लड़ाया जा रहा है ताकि एनडीए को हराया जा सके।

यह भी पढ़े : उपेंद्र ने कहा- बिहार को 2005 के पहले वाले स्थिति में ले जाना चाहते हैं लालू

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

काराकाट लोकसभा सीट से क्षत्रिय समाज किसके पक्ष में पवन सिंह या उपेंद्र कुशवाहा, सुनिए..

Related Posts

काराकाट से निर्दलीय हुंकार भरेंगी ज्योति सिंह, दाखिल किया नामांकन

काराकाट/अररिया : भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से आज यानी 20 अक्टूबर को निर्दलीय उम्मीदवार के...

7th Phase Election : दोपहर 3 बजे तक 42.95 फीसदी वोटिंग

पटना : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत शनिवार यानी एक जून को सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। सातवें...

Karakat : जीत के लिए बार बालाओं से ठुमके लगवाए ,...

Karakat : पवन सिंह का नारी सम्मान - बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में काराकाट एक हॉट सीट के रूप में रहा है। एक...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel