Breaking : राजधानी रांची के हरमू में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
यह घटना हरमू मुक्तिधाम के पास स्थित बिजली ऑफिस के पास घटी है। जहां दो लोग तेज रफ्तार में बाइस से आ रहे इसी दौरान यह दुर्घटना हुई जहां एक युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद वहां स्थानीय निवासियों ने रोड जाम कर दिया। रोज जाम होने के कारण हरमू से रातू रोड, रातू रोड से अरगोड़ा, कडरु जाने वाले रास्ते पर वाहनो का लंबा जाम लग गया। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।