Jamshedpur – पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में आज एक गजब का मामला सामने आया है, जब लोगों के बीच लूट (Loot) मच गई। लोगों ने आव देखा ना ताव बस लूटने की आपाधापी में लगे रहे। दरअसल हुआ यूं कि टमाटर से भरी एक ट्रक दिल्ली से ओड़िशा जा रही थी।
ट्रक और कंटेनर की टक्कर के बाद हुई लूट
इसी दौरान पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में ट्रक ने कंटेनर को टक्कर मारने के बाद बीच रास्ते पर पलट गई। जिसके बाद ट्रक में रखी करीब 25 टन टमाटर बीच रास्ते पर ही बिखर गई। फिर क्या था यह खबर इलाके में पानी की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur : इस कारण से सभा स्थल तक नहीं पहुंच पाई कल्पना…
कोई टोकरी लेकर आ रहा था तो कोई बाल्टी लेकर। देखते ही देखते वहां अचानक टमाटर की लूट (Loot) मच गई।
लोग भर-भरकर टमाटर लेकर जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस घटना की सूचना पर वहां पहुंची और लोगों को खदेड़कर भगाया। हालांकि इस घटना में लाखों का टमाटर बर्बाद हो गया। इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया है।
Highlights

