रोहतास : सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर उस वक्त रण क्षेत्र में तब्दील हो गया जब मारपीट कर दोनों पक्षों के लोग इलाज करने के लिए पहुंचे तभी ट्रामा सेंटर में भीड़ गए। सदर अस्पताल सासाराम में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड स्वास्थ्य कर्मी बचाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन दोनों पक्षों की तादाद अधिक होने से उनकी भी कोशिश नाकाम रही। घंटों देर तक सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर परिसर में यह मारपीट हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जहां इलाज करने आए दोनों पक्ष आपस में ही ट्रामा सेंटर परिसर में पुनः भीड़ गए।
इस घटना की सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर परिसर में दोनों पक्ष किस तरह से मारपीट तथा पत्थर बाजी की है। हालांकि सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की तत्परता से अन्य मरीज चोटिल होने की खबर नहीं है। लेकिन यहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी माहौल बना रहा।
बताया गया कि रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में आपसी मारपीट में प्रशांत कुमार, राजकुमार बिंद, ललन बिंद, पिंटू कुमार, जगन्नाथ बिंद और कलावती देवी ने अपने इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में पहुंचे थे। तभी इस घटना के दूसरे पक्ष में अचानक पहुंचकर जमकर मारपीट करने लगे। देखते ही देखते सदर अस्पताल सासाराम परिसर के ट्रामा सेंटर रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।
यह भी पढ़े : अस्वस्थ तेजस्वी ने भरी हुंकार, धमकियों से नहीं डरता बिहार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सलाउद्दीन की रिपोर्ट