पटना: शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक ने जब से पदभार संभाला है हर दिन कुछ न कुछ नया करते हैं। अब एक बार फिर शिक्षा विभाग गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का मन बनाया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बेंच डेस्क के क्वालिटी की जांच करवा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि शिक्षा विभाग के प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि करीब 15000 स्कूलों में घटिया क्वालिटी के बेंच डेस्क दिए गए हैं।
प्रारंभिक जांच के बाद अब शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी स्कूलों में जांच करें और रिपोर्ट सबमिट करें। शिक्षा विभाग ने सख्त लहजे में कहा है कि गड़बड़ी करने वाली सभी एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शिक्षा विभाग के आदेश के बाद बिहार के स्कूलों में करीब 890 करोड़ रूपये की लागत से बेंच डेस्क का सप्लाई अलग अलग एजेंसियों के द्वारा की गई है। अब घटिया बेंच डेस्क की शिकायत के बाद जांच का आदेश दिया गया है और घटिया आपूर्ति करने वालों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करने के मूड में है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
CONGRESS नेता आनंद माधव ने शिक्षा विभाग पर लगाया बड़ा आरोप, कहा ‘बेंच डेस्क खरीद में…’
पटना से अभिषेक की रिपोर्ट
BENCH-DESK BENCH-DESK BENCH-DESK
BENCH-DESK
Highlights
