हजारीबाग: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डायन विसाही का आरोप लगाते हुए एक महिला की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है.
इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि सोमवार को पुर्वाहन 11 बजे अमृत नगर करवे कला पंचायत में बसंती देवी उम्र 40 वर्ष प्रति चैतू राम की हत्या पीट पीटकर कर दी गई.
जब वह अपने घर में पूजा को लेकर मिट्टी रख रही थी. इसी बात को लेकर परिजनों मे विवाद शुरू हुआ.शुरू में दोनों पक्ष से बहसबाजी हुई.
फिर बात बढ़ते बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई. इस दौरान बसंती देवी गिर गई. फिर उसे ईट पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया गया. पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
इस मामले में पति चेतू राम ने शिकायत दर्ज कराया है.जिसमे पांच लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
आरोपी महिलाएं तीनों रिश्ते में गोतनी है. जबकि दो देवर हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने नामजद आरोपी अंजू देवी, रीता देवी और सावित्री देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
वही अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.
