Breaking : झाड़ी में भगत का शव मिलने से मची सनसनी…

Breaking

Giridih – गिरिडीह के गावां प्रखंड में उस समय सनसनी मच गई जब झाड़ी से व्यक्ति का शव बरामद किया गया। घटना गदर पंचायत के मणिमहोडर की बताई जा रही है जहां जागेश्वर राय उर्फ कुहच भगत की हत्या शव को झाड़ी में फेंक दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें- Pakur – प्रेमी को बांधकर प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 6-7 लोगों ने… 

घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जागेश्वर राय उर्फ कुहच भगत आज पूजा करने के लिए घर से लगभग कुछ दूरी पर स्थित कपासी थान बरगद पेड़ के नीचे पूजा करने आये थे। जहां उनकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया।

आपसी रंजिस व भूत-डाईन में हत्या की संभावना

संभावना व्यक्त की जा रही है कि आपसी रंजिस व भूत-डाईन के आरोप में उनकी हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार आपसी गोतिया से जागेश्वर का विवाद चल रहा था। वे घर से पूजन की बात कहकर निकले थे।

विलंब होने पर परिजन ढूंढने निकले

आने में विलंब होने पर पत्नी समेत अन्य परिजन देखने के लिए आये तो पूजन का सामान बिखरा पड़ा था। पर जब परिजनों उसे ढूंढने लगे तो उनकी आंख खुली की खुली रह गई। उक्त स्थल में सफगद की झाड़ी में भगत का शव फेंका हुआ था।

ये भी पढ़ें-Ranchi : पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसएसपी 

शरीर के कई भागों हाथ, कमर, कान के पास जख्म के निशान थे। जिसके बाद तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना गावां थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच शुरु कर दी है इस दौरान पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img