रांची : 18 अक्टूबर को एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम शुरू हुआ. इस कार्यक्रम को डॉ. अतुल चौहान, चांसलर, एमिटी एजुकेशन ग्रुप ने संबोधित किया. बातचीत करते हुए उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया और सलाह दी. कार्यक्रम को एमिटी एजुकेशन ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता ने संबोधित किया. उन्होंने छात्रों से बातचीत की और कहा कि एमिटी आपका घर है और हमेशा आपका साथ देगी. उन्होंने यह भी कहा कि हम आपको भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं और आप यहां नौकरी के लिए नहीं बने हैं, बल्कि आपके लिए रोजगार पैदा होगा, यह एमिटी की प्रतिबद्धता है.
एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. रमन कुमार झा ने एमिटी में अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को एक उद्देश्य के लिए जीने के लिए कहा और कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल जीना नहीं है, बल्कि एक उद्देश्य के लिए जीना है।” सत्र में छात्रों को विश्वविद्यालय के मानदंडों और कार्यक्षमता से परिचित कराने के लिए एमिटी परिवार और संस्कृति की कुछ झलक दिखाकर स्वागत किया.
कोयलांचल यूनिवर्सिटी के प्रोवीसी रहे अनिल महतो बने जैक बोर्ड के नए अध्यक्ष