रामगढ़ : रजरप्पा थाना क्षेत्र के केतारी गांव में बुधवार की देर रात एक वृद्ध परिवार के घर में पुलिस ने तोड़फोड़ करते हुए मारपीट किया. जिससे 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई. गांव के लोगों ने बताया कि चानू महतो, उनकी 70 वर्षीय पत्नी उमानो देवी और पोती प्रभा कुमारी घर में सोए हुए थे. बुधवार की रात 12:00 बजे के लगभग पुलिस ने घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटा. साथ ही गाली-गलौज की आवाज भी आने लगी. दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिसकर्मियों ने मुख्य दरवाजा को तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर उमानौ देवी और प्रभा कुमारी की पिटाई की. जिससे उमानौ देवी का मौके पर मौत हो गई.
रिपोर्ट : मुकेश सिंह
रामगढ़ की युवती को प्रेम करना पड़ा महंगा,लोगों ने किया हुक्का-पानी बंद