Saturday, September 6, 2025

Related Posts

29 घंटे बाद Shreyansh का शव गंगा नदी से हुआ बरामद

मुंगेर: मुंगेर के साफियासराय थाना क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान डूबे किशोर का शव करीब 29 घंटे बाद बरामद किया गया। मृतक Shreyansh बीते दो दिन पहले मुंगेर के सिंघिया इंग्लिश घाट पर स्नान के दौरान गंगा में डूब गया था जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। मामले की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर शव की तलाश में जुट गई थी। मृतक किशोर का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा घाट के समीप बरामद किया गया।

मामले में अंचल अधिकारी मनीष आनंद ने बताया कि गंगा में डूबे किशोर का शव बरामद करने के लिए गोताखोर के साथ ही एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की तब जा कर शव बरामद किया जा सका है। वहीं सोफिया सराय थाना प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया कि शव मुफस्सिल थाना से बरामद कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Buxar में खनन पदाधिकारी पर हमला मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी…

Shreyansh Shreyansh Shreyansh

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe