Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Big Breaking : NTA के महानिदेशक पर गिरी गाज, हटाये गए सुबोध कुमार

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध कुमार को हटा दिया गया है। उनकी जगह रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को डीजी बनाया गया है। प्रदीप...

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध कुमार को हटा दिया गया है। उनकी जगह रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को डीजी बनाया गया है। प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक कैडर के आईएएस रहे हैं। हाल के नीट पेपर लीक और यूजीसी-नेट की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर एनटीए पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। अब केंद्र सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पेपर लीक को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा था। साथ ही देश भर में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

एनटीए का गठन इसलिए किया गया था कि ताकि प्रवेश परीक्षाओं को दोषमुक्त किया जा सके, लेकिन एनटीए का मॉडल बार-बार फेल हो रहा है। 21 जून की रात सीएसआईआर-यूजीसी-नेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होनी थी। परीक्षा आगे बढ़ाने की वजह संसाधनों की कमी बतायी गई है।

यह भी पढ़े : RJD के युवराज ने 17 महीने में 17 सौ करोड़ लूटने का काम किया है - नीरज बबलू

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope