नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा। लोकसभा के सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसद आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इस दौरान आसार हैं कि लोकसभा में विपक्ष कई मुद्दों पर हंगामा भी कर सकता है। लोकसभा में अस्थायी अध्यक्ष भर्तृहरि महताब को बनाए जाने का विरोध विपक्ष सत्र से पहले से करने लगा है।
माना जा रहा है कि विपक्ष इसके साथ ही नीट परीक्षा और महंगाई समेत कई अन्य मामलों पर पहले ही दिन सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। संसद की कार्रवाही की शुरुआत में कुछ क्षणों के लिए मौन रखा जाएगा। इसके बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह लोकसभा सदस्यों की सूची सदन में रखेंगे। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर प्रधानमंत्री समेत कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। फिर सभी लोकसभा सदस्यों को एक एक कर शपथ दिलाई जाएगी। 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा।
माना जा रहा है कि विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भी हंगामा कर सकता है और अपना उम्मीदवार उतार सकता है। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। इस दौरान विपक्ष नीट परीक्षा समेत कई परीक्षाओं में गड़बड़ी, महंगाई समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें- Nawada में दो गांव के लोग आपस में भिड़े, जमकर चली गोलियां…
18th Lok Sabha 18th Lok Sabha 18th Lok Sabha
18th Lok Sabha