Kishanganj : हमलोग अक्सर अपने आसपास देखते हैं कि जब किसी की शादी होती है तो अपने हिसाब से लक्ज़री गाड़ियों का प्रबंध किया जाता है जिससे दूल्हा दुल्हन घर आते हैं लेकिन किशनगंज में एक ऐसी शादी हुई जहां शादी के बाद नाव में सवार होकर दुल्हन अपने ससुराल पहुंची। इस दौरान नाव में सवार दूल्हा दुल्हन का किसी ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघिमारी पंचायत अंतर्गत कनकई के पलसा घाट की है जहां शादी के बाद दूल्हा दुल्हन नाव पर सवार हो कर अपने घर पहुंचे। बता दें कि बारिश की वजह से नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है बावजूद इसके लोग सड़क और पुल के अभाव में नाव से सवारी करने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से चचरी पुल बह गया जिसके बाद दूल्हा दुल्हन को नाव से नदी पार करना पड़ा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नाव में दूल्हा दुल्हन समेत कुछ अन्य लोग भी सवार हैं।
नदी में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और बावजूद इसके तीन नाविक नाव को तेजी से नदी के दूसरे किनारे की तरफ ले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शादी के बुधवार की सुबह दूल्हा दुल्हन नदी पार करने पहुंचे थे लेकिन बारिश की वजह से नदी में नाव का परिचालन बंद था। घंटों इंतजार के बाद जब बारिश थमी तो फिर बारात के साथ दूल्हा दुल्हन नाव में सवार हो कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने अपने घर की तरफ रवाना हुए। इस दौरान पास में ही एक अन्य नाव पर सवार अन्य लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि सिंघिमारी गांव से एक बारात नदी पार बलवाडांगी गांव गई थी। वहां रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हो गई और अब वक्त था विदाई का तभी तेज बारिश शुरू हो गई। नेपाल के तराई क्षेत्र होने की वजह से पानी की तेज बहाव से नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी पर बना चचरी पुल बह गया जिसके बाद नाव ही एक मात्र सहारा बचा जिससे नदी पार की जा सकती थी।
हालांकि बारिश की वजह से नाव का परिचालन भी बंद था लेकिन कुछ घंटे इंतजार करने के बाद जब बारिश थमी तो फिर नाव का परिचालन शुरू हुआ और दूल्हा दुल्हन अपने परिजनों के साथ नाव में सवार हो कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने अपने घर पहुंचे। नवदंपति का नाव में सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- CM Nitish दिल्ली के लिए रवाना, पार्टी की बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला
Kishanganj Kishanganj Kishanganj Kishanganj Kishanganj
Highlights
