धनबादः अपनी बदइंतजामी के लिए बदनाम रहे कोयलांचल का सबसा बड़ा अस्पताल एसएनएमएमसीएच में छेड़खानी और मोबाइल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. कभी छेड़खानी तो कभी दुष्कर्म जैसी घटनाएं इस अस्पताल की पहचान बन चुकी है. प्रशासन और पुलिस इन घटनाओं पर रोक लगाने में सक्षम नहीं दिख रही.
इसी क्रम में शनिवार की रात्रि को छेड़खानी और मोबाइल चोरी के आरोप में मरीजों के परिजनों ने एक युवक की जमकर धुनाई की और स्थानीय पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. मामला यहीं नहीं रुका, मरीजों के परिजनों का रुद्र रुप को देखकर पुलिसकर्मियों ने भी आरोपी पर अपना हाथ साफ कर लिया.
सोशल मीडिया पर युवक का पिटाई करते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. गौरतलब है SNMMCH को जिले का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है,बावजूद इसके इस प्रकार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही.
रिपोर्ट-राजकुमार
कोयला चोरी के खिलाफ सांसद ने की छापेमारी, प्रशासन के फूले हाथ-पांव