दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद आम बजट की तारीख अब सामने आ गई है। आम बजट देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को लोकसभा में देश का आम बजट पेश करेंगी। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा।
मामले में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि लोकसभा में आम बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। लोकसभा में बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी।
बता दें कि इससे पहले लोकसभा से पूर्व उन्होंने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद सरकार का फोकस कृषि, रोजगार, पूंजीगत व्यय की गति बनाए रखने और राजस्व वृद्धि पर होगा। माना जा रहा है कि इस बजट में टैक्स पयेर्स को भी कुछ राहत दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Anant-Radhika की शादी में बिहार के इन दो लोगों को मिला आमंत्रण
Loksabha Loksabha
Loksabha
Highlights

