मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के लोगों को एक बार फिर Airport शुरू होने की आस जगी है। इसको लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने क्षेत्र के लोगों को मामले की जानकारी दे कर लोगों में एक आस जगा दी है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा को विस्तारित करने के लिए 478 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की बात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने की है। मामले में मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी कहा कि हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को प्राक्कलन करने के लिए कहा गया है। हवाई अड्डा पर रनवे उत्तर की तरफ बनाए जाने के प्लान के साथ दो चरणों में अतिरिक्त 478 एकड़ जमीन का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सर्किल दर के हिसाब से करीब 70 अरब रूपये खर्च होने का अनुमान है। फ़िलहाल हवाई अड्डा के लिए 1350 मीटर का रनवे तैयार किया जा सकता है जिसपर विमानों का उड़ान भरना संभव नहीं है इसलिए इसके विस्तारीकरण के लिए अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता है। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डा मैदान में घोषणा की थी कि जल्द ही मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव तक मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा से संबंधित कोई विकास नहीं होने पर विपक्ष ने इसे एक मुद्दा भी बनाया था लेकिन अब एक बार फिर लोगों में एयरपोर्ट की आस जग गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
RJD पर मंत्री अशोक चौधरी ने कसा तंज, बिहार के विकास को लेकर कहा…
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट