पटना: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए देश विदेश के कई दिग्गज मुंबई पहुंचे हैं। शादी में बिहार से RJD सुप्रीमो लालू यादव अपने परिवार के साथ गए हैं। लालू यादव के अंबानी परिवार की शादी में जाने पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अंबानी ने बहुत सारे लोगों को आमंत्रित किया है, लालू जी भी लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं तो उन्हें अगर बुलाया गया तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
इसके साथ ही अशोक चौधरी ने लालू यादव पर तंज भी कसा और कहा कि उनके कथनी और करनी में काफी अंतर है। एक तरफ वे लोग अंबानी अडानी को हमेशा टारगेट करते हैं उनपर हमला करते हैं दूसरी तरफ उनके द्वारा भेजा गए विमान में सवार हो कर उनके बेटे की शादी में शामिल होने मुंबई गए हैं।
वहीं बीते दिनों सीएम नीतीश के द्वारा इंजीनियर और अधिकारियों को पैर छूने की बात कहने के बात विपक्ष के हमले को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश ने पैर छुए तो नहीं थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि जो काम छः महीने में होना है उसे चार महीने में करिये। अगर उन्होंने पैर छूने की बात कही भी तो किस लिए कहा यह भी तो देखिये।
सीएम ने जमीन के लिए या खुद धन बनाने के लिए नहीं कहा था उन्होंने प्रदेश की विकास के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि यह तो उदारता है कि 18 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद एक व्यक्ति इस तरह से कह रहा है कि काम छः महीने में नहीं बल्कि चार महीने में पूरा कीजिये।
मुजफ्फरपुर में डीएम के सामने एक व्यक्ति के आत्मदाह किये जाने के मामले में पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने सरकार पर निशाना साधा और कहा था कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है। इसराइल मंसूरी के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले तक वे भी मंत्री थे उस वक्त तो उन्होंने किसी अफसर को लेकर कुछ नहीं कहा।
वे डेढ़ वर्षों तक मंत्री रहे लेकिन कभी भी ऐसा नहीं कहा और आज उन्हें बिहार में अफसरशाही दिख रहा है। जब वे खुद कुर्सी के इस तरफ थे तो उनका व्यवहार अलग था और कुर्सी से हटते ही व्यवहार बदल गया। बिहार में पुल गिरने के सिलसिला पर विपक्ष के सवालों के जवाब में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह विभाग एक दिन में 22 रैली करने वाले एनर्जेटिक जवान के पास करीब 18 महीने तक रहा था।
वे बताएं कि इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पुलों को सुरक्षित रखने के लिए कितनी बैठकें की, क्या क्या कदम उठाये थे।
आगामी बजट को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी कई मांगें पुरानी ही हैं। हमारे नेता के जीवन का एकमात्र लक्ष्य रहा है बिहार का विकास करना। हमने लिमिटेड संसाधनों के साथ बिहार का विकास किया और देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बनाया। राज्य में हमने प्रति व्यक्ति आय को दुगुना से भी अधिक किया, कृषि रोडमैप के जरिये खाद्यान्न के मामले में राज्य का विकास किया।
अगर हमें केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा दे दे तो निश्चित रूप से हम बिहार को और भी तेजी से आगे ले जा सकेंगे और बिहार विकसित राज्य की श्रेणी में आ जाएगा। हमारे नेता ने प्रधानमंत्री के सामने अपनी मांगों को रखा है और हमें उम्मीद है कि बिहार के विकास के लिए निश्चित रूप से कुछ अच्छा रिजल्ट बजट में होगा। वहीं अशोक चौधरी ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी के जीत का दावा किया।
यह भी पढ़ें- Bridge Collapse मामले में तेजस्वी के X Post पर जदयू का पलटवार, कहा…
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट