नालंदा: नालंदा में पिछले 1 Week से बिजली पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा और ग्रामीणों ने बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर जम कर हंगामा किया। मामला बिहटा सरमेरा पथ के कुंभरी पुल के समीप की है जहां एक सप्ताह से बिजली नहीं रहने से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग और जिला प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने बताया कि वह एक सप्ताह से बिना बिजली के रह रहे हैं। बिजली नहीं रहने के कारण पानी की भी घोर किल्लत हो गई है। गर्मी की वजह से रातों में लोग सो नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर देने की वजह से सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने कहा बिजली नहीं रहने से परेशान लोगों ने अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रहा। इसलिए मजबूर हो कर आज प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुए हैं।
मामले की सूचना मिलने के बाद बिन्द थानाध्यक्ष रौशन कुमार मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया और जाम खत्म करवाया। थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों की समस्य से बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Jamui में छात्र का शव आहर से बरामद, परिजनों ने कहा प्रेमिका से…
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट